नये इलाकों में फैला बाढ का पानी
मुख्य अभियंता के साथ फ्लड फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष ने लिया जायजा
गोपालपुर – रंगरा चौक प्रखंड के झल्लूदास टोला में गंगा नदी के कटाव का दायरा बने लगा है. एक तरफ गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं दूसरी ओर गंगा नदी का पानी निचले इलाकों में घुसने लगा है .गंगा के जलस्तर बढ़ने के कारण दियारा के लोग अपने पशु व सामान लेकर के घर आ रहे हैं.वहीं दूसरी ओर झल्लू दास टोला में लगातार कटाव जारी है .
जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता इंजीनियर अनिल कुमार फ्लड फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष ,अधीक्षण अभियंता सहित अन्य लोगों ने एवं कटाव स्थल का निरीक्षण किया.मुख्य अभियंता ने बताया कि कटाव का दायरा लंबा है लेकिन विभाग उसे बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है .उन्होंने बताया कि इस्माइलपुर से बिंद टोली एवं इस्माइलपुर से जहान्वी चौक तक तटबंध सुरक्षित रहें