


नवगछिया के सुप्रसिद्ध मोबाइल दुकान धीरज मोबाइल केयर के संचालक से जिंदा कारतुस के साथ पत्र भेज कर मोबाइल व्यवसाई से 10 लाख रूपये की रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने किया खुलासा कर दिया हैं । नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर निवासी मोबाइल पार्ट्स विक्रेता धीरज कुमार को तीन माह पूर्व पत्र के साथ जिंदा कारतूस भेज कर दस लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद इस मामले का खुलासा हो पाया। बताया कि पीडित दुकानदार द्वारा इस मामले में जिस व्यक्ति पर संदेह किया गया था।

अनुसंधान में उसकी संलिप्तता नहीं पाई गई। व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता के कारण रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी विभाष कुमार की संलिप्तता इसमें पाई गई। आरोपित विभाष कुमार भी नवगछिया में मोबाइल की दुकान चलाते हैं। परन्तु धीरज शर्मा की दुकान अधिक चलने के कारण विभाष ने पत्र के साथ जिंदा कारतूस भेज कर दस लाख रुपये बतौर रंगदारी की मांग की। थानाध्यक्ष ने बताया कि विभाष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का मोबाइल सीडीआर निकाला गया। एवं उसके मोबाइल को बरामद किया जायेगा।
