


नवगछिया के धोबिनिया गांव में आग लगने से घर सहित घर में रखा सामान जलकर राख हो गया । मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया थाना अंतर्गत वार्ड 13 धोबिनिया गांव निवासी चंदन यादव के यहां शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दिया गया. सूचना मिलते ही
फायर ब्रिगेड के कर्मी अग्निक बिनय कुमार, सुरेन्द्र पासवान अग्निक चालक मोहन कुमार धनंजय कुमार घटनास्थल पर पहुँचे. फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान अनाज,नगदी कपड़ा, जलकर राख हो गया ।

