सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का अनुष्ठान प्रारंभ
नवगछिया शहर में श्रीमद् भागवत कथा को लेकर 121 महिलाओं द्वारा गाजे बाजे ढोल नगाड़ा घोड़े के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में हजारों की संख्या में नवगछिया नगर वासी राधे-राधे की धुन गाते हुए साथ चल रहे थे । यह कलश शोभा यात्रा हरि महाराज ठाकुरवाडी से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल बाल भारती स्कूल पहुंची । कलश यात्रा के कथा स्थल पर पहुंचने पर आयोजन कर्त्ता द्वारा भव्य स्वागत किया गया । कथा स्थल पर बनें विशाल मंच पर व्यास पीठ का पूजन किया गया उसके बाद भागवत किंकर श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री उर्फ कन्हैया जी द्वारा श्री गणेश पूजन श्री मद्भागवत माहात्म्य मङ्गलाचण भीष्म पाण्डवादि चरित्र परीझित जन्म एवं शुकदेव प्राकट्य किया गया । भागवत कथा के पहले दिन ही श्रोताओं की काफी भीड़ उमड पड़ी । श्रोताओ के बैठने के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है व्यास गद्दी को फूलों से सजाया गया ।
इस कलश शोभा यात्रा में नगर परिषद के अध्यक्ष प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव वार्ड पार्षद मुन्ना भगत वार्ड पार्षद मुकेश राणा मौसम शर्मा आयोजन कर्त्ता आदित्य सरार्फ बिकाश चिरानियाँ मुकेश चिरानियाँ मिडिया प्रभारी अशोक केडिया राकेश चिरानियाँ अमित चिरानियाँ अजय रुंगटा पवन सरार्फ विशाल चिरानियाँ विनित चिरनियाँ रितेश मावंडिया निरज केजरीवाल विनोद केजरीवाल शम्भु चिरानियाँ बिकाश मावंडिया आनन्द केडिया रिया चिरानियां सोनम चिरानिया प्रिती चिरानियाँ रिम्पा केडिया शैला चिरानियाँ मिक्की चिरानियाँ नितु चिरानियाँ पुनम सर्राफ, ममता मावंडिया पुजा शर्मा जय श्री शर्मा ज्योती शर्मा आदि सैकड़ों संख्या में भक्त साथ साथ चल रहे थे । वहीं बताते चलें की कार्यक्रम का आयोजन 12 से 18 जनवरी तक किया जा रहा है जिसमें दिन के 2:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक कथा का श्रवण कराया जाएगा ।