


ढोलबज्जा : रविवार को मवि खैरपुर कदवा के समीप एक गरूड़ उड़ने के दौरान बिजली के 11000 वोल्टेज यानि हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई. जिससे मौके पर हीं उसके मौत हो गई. मौत के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रभात खबर प्रतिनिधि को दिया. जहां डॉ नगीना राय ने घटनास्थल पर पहुंच मृत गरूड़ को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सुंदरवन भागलपुर ले गए. जहां डीएफओ भरत चिंतापल्ली के द्वारा गरूड़ का पोस्टमार्टम किया गया. उसके बाद गरूड़ को सुंदरवन में हीं दफनाया गया.

