ढोलबज्जा : नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, एपीएचसी केंद्र ढोलबज्जा में, शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत वहां के तीनों पंचायतों से पहुंचे करीब 47 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच कर दवाई का वितरण किया गया. जिसमें गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन, एचआईवी, एचबीएसएजी, बीडीआरएल, ब्लड ग्रुप, यूरीन सुगर व यूरीन एल्गोविन सहित अन्य प्रकार की जांच किया गया. जहां नवगछिया पीएचसी प्रभारी डॉ बरुण कुमार ने मौके पर पहुंच कर मरीजों का हाल-चाल भी जाना.
पूछताछ के दौरान डॉ वरूण कुमार ने बताया है कि- इलाके की मरीज को जांच कराने के लिए कहीं जाना नहीं पड़े, उसके लिए एपीएचसी ढोलबज्जा में प्रत्येक महीने के 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच और दवाईयां की भी सुविधा कर दी गई है.
साथ ही रोगियों को अधिक से अधिक सुविधा मिले उसके लिए उन्होंने एपीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ बिरेंद्र कुमार को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं. मौके पर एपीएचसी ढोलबज्जा के प्रभारी डॉ बिरेंद्र कुमार, एमबीबीएस डॉ बिपीन कुमार, आरबीएसके टीम में डॉ संजय कुमार, विजय कुमार, बीसीएम सुमित कुमार, एएनएम विमला कुमारी, अनिता कुमारी, सोल्टी जायसवाल, रवि कुमार सुमन समाजसेवी विनीत आनंद व प्रशांत कुमार कन्हैया के साथ अन्य ग्रामीणों लोग मौजूद थे.