ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र के छोटी भगवानपुर में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा यज्ञ का समापन बुधवार को कर दिया गया. यज्ञ समापन से पहले कथा, संकीर्तन भजन व हवन का कार्य किया गया. उसके बाद जल भरे 501 कलश को बाबा बिशु राउत पुल के समीप कोसी नदी में विसर्जन किया गया. जहां आयोजनकर्ता साध्वी पूनम भारती के संरक्षण में चल रहे भागवत कथा यज्ञ में वृंदावन से आये स्वामी पुरुषोत्तमानंद जी महाराज ने कहा कि- यज्ञ से देवी देवता प्रसन्न होते हैं,
भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भवसागर से पार होते है. श्रीमद् भागवत कथा से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य की भाव उत्पन्न होते हैं. इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के दोष पुण्य में बदल जाते हैं और विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में ढोलबज्जा पंचायत के सरपंच सुशांत कुमार, अंगद मंडल, मनोज कुमार मतीष, पवन कुमार, ज्योतिष कुमार, शंकर मंडल, वकील मंडल व पिंटू मंडल के साथ अन्य ग्रामीणों मौजूद थे.