गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से लोजपा के प्रत्याशी सुरेश भगत में कोसी पार कदवा ढोलबज्जा आदि क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया इस क्रम में उन्होंने मतदाताओं को कहा कि जनता ने अगर अवसर दिया तो ढोलबज्जा को प्रखंड और नवगछिया को पूर्ण जिला बनाऊंगा. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि आज सत्ताधारी दल के लोग कह रहे हैं कि वे नवगछिया को जिला बनायेंगे. 15 वर्षों में वे नवगछिया को जिला नहीं बना सके. उनका यह वादा चुनावी पैंतरा है जिसके सहारे वे अपनी नैया को पार लगाना चाहते हैं. सुरेश भगत ने मतदाताओं से कहा कि अच्छी तरह से सोच विचार करते हैं और एक बेहतर प्रत्याशी का चुनाव करें. यह चुनाव नवगछिया की दशा दिशा को तय करने वाला चुनाव है.
चुनाव प्रचार में उतरे नवगछिया बाजार के कई व्यवसायी: गोपालपुर विधानसभा सीट से लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत के पक्ष में नवगछिया के विभिन्न व्यवसायिक संगठनों ने शनिवार सुबह व्यवसायिक संगठन नवगछिया के सदस्यों ने शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया है. इस दौरान व्यवसायिक संगठन नवगछिया के संजय कसेरा, पिंटू जायसवाल, अमित जायसवाल, राजीव गुप्ता, बिजय भगत, दीपक भगत व मनोज जायसवाल एवं अन्य व्यवसायी मैजूद थेथे!