ढोलबज्जा: ढोलबज्जा से पुराने बाजार हटाए जाने को लेकर वहां के व्यवसायियों ने मंगलवार को थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. व्यवसायी गुड्डू भगत, छोटू भगत, गोलू भगत, पंकज भगत, भोला जायसवाल व चंदन जायसवाल के साथ अन्य ने बताया कि- कोरोना काल से ढोलबज्जा में लग रहे पुराने बाजार को पंचायत भवन व बस स्टैंड के पास स्थानांतरित किया गया था.
जहां से कुछ दिन पहले बाजार को हटाकर पुनः पुराने जगह ढोलबज्जा बाजार में लगाए जा रहे हैं. ढोलबज्जा पुलिस जबरदस्ती हमलोगों को मना कर परेशान कर रहे हैं. इसी बात को लेकर हम सभी व्यवसाई थाना का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया कि- हम आवश्यक कार्य से अभी अवकाश पर हैं. वहीं एएसआई हरेंद्र राम ने बताया कि- इस तरह की कोई बात नहीं है. पुलिस पर लगाए गए आरोप गलत है. आज पूरे बाजार में माइकिंग कर, लोगों को एक जगह भीड़ नहीं लगाने, मास्क पहनकर बाजार आने व वाहन चालकों को अपना कागजात लेकर चलने की हिदायत दी गई है.