

नवगछिया। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ढोलबज्जा भगवती मंदिर परिसर में भव्य महाआरती काशी गंगा घाट की तर्ज पर काशी से आए विद्वान पंडितों द्वारा की गई। अयोध्या में रामलला के विराजमान होने की खुशी में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सर्वप्रथम पंडित अजय पाठक के नेतृत्व में पंचोपचार विधि से पूजा-अर्चना की। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से पहले धूप की आरती और फिर बड़े आरतीदान में सजे दीपों से विद्वान पंडितों ने संगीतमय श्लोक पाठ कर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। शंख, घंटी की ध्वनि के साथ महाआरती व जलते दीपकों की लौ से उत्पन्न अद्भुत छटा देख श्रद्धालु भक्ति भाव से भर गए।
