ढोलबज्जा : बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख कदवा में इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. लोग खुलेआम हीं कोरोना के गाइड लाइनों की धज्जियां उड़ाते देखी जा रही है. कदवा व ढोलबज्जा पुलिस को देख चार बजे के बाद भी दुकानदार अपनी दुकान बंद नहीं करते हैं.
ना हीं छः बजे के बाद नाइट कर्फ्यू का पालन करते हैं. पुलिस भी अपने वरीय पदाधिकारियों की दबाव मेंं, वाहन व माॉस्क चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली में मग्न रहते हैं.
ऐसा हीं कुछ दृश्य लगातार शनिवार व रविवार को भी देखने को मिला. जहां ढोलबज्जा बाजार, खैरपुर कदवा व मिलन चौक के दुकानदार पुलिस के साथ शरारती तत्व में दिखे. लोग साढ़े चार बजे के बाद भी पुलिस को आते देख अपने दुकान का शटर बंद कर देते थे और जाते हीं आराम से खोल बैठते थे.
थानाध्यक्ष को शिकायत के बाद हीं वो वसूली का काम छोड़ गश्ती पर तैनात पुलिस को कोरोना गाइड लाइन के निर्देशों का पालन कराने भेजा.
कदवा व ढोलबज्जा में इन दिनों ये आम बात देखने को मिल रही. मुखिया प्रत्याशी सह समाजसेवी ने ढोलबज्जा में सैनिटाइजर का छिड़काव कर मास्क बांटे.