ढोलबज्जा: राज्य में सरकार द्वारा 15 मई तक लॉक डाउन लगाए जाने के बाद गुरुवार को नवगछिया बीडीओ प्रशांत कुमार ने ढोलबज्जा व कदवा पहुंच कर माइकिंग करते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक किया है.
बीडीओ ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर ढोलबज्जा बाजार, खैरपुर कदवा बाजार व मिलन चौक पर माइकिंग कर कहा है कि- दवाई की दुकान छोड़ सभी खाद्य सामग्रियों की दूकाने सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक हीं खुले रहेंगे. इसके बाद बाहर निकलना पूर्ण रूप से माना है.
कृषि कार्य, पशुपालक या कोई निर्माणकार हो तभी वह विशेष कार्य से हीं मॉस्क लगाकर बाहर निकलें. वहीं साथ में ढोलबज्जा थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम व कदवा थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार भी मौजूद थे.