ढोलबज्जा: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, तीन जिले भागलपुर, मधेपुरा, व पूर्णियां के सीमांत क्षेत्र पर स्थित अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र ढोलबज्जा में इन दिनों स्वास्थ्य कर्मियों की काफी कमी देखने को मिल रही है. जिससे वहां के महिला मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को एपीएचसी ढोलबज्जा में महिला एमबीबीएस डॉ कुन्दन रानी, एएनएम जॉर्जिना मिन्ज, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीरेंद्र कुमार व मेघनाथ मेहतर के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मियों उपस्थित थे.
वहीं पुरुष सेवा कक्ष के रवि कुमार सुमन, लैव टेक्निशियन सर्वर जामा को हटा कर सदर अस्पताल भागलपुर भेज दिया गया है, महिला एमबीबीएस डॉ कुन्दन रानी ने बताया कि- एएनएम सोल्टी जायसवाल, अनीता कुमारी के साथ अन्य को पीएचसी नवगछिया के द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन कार्य में लगाया गया है. सोमवार को करीब 40 मरीजों ने ढोलबज्जा अस्पताल पहुंच कर दवाईयां व स्वास्थ्य लाभ की जानकारी अस्पताल कर्मियों से ली. जिसमें चंपा देवी, कशिश प्रिया व शीला देवी ने सर्दी-जुकाम व कमजोरी की दवाई लेने पहुंची थी.
चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार व डॉ कुन्दन रानी ने बताया कि- कैल्शियम, अल्बेंडाजोल सर्दी खांसी की दवाई पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है वहीं बेसिक दवाई में एंटीबायोटिक, आयरन व गैस की दवाई काफी कम मात्रा में उपलब्ध है. सभी ने अपने वरीय पदाधिकारियों से ए ग्रेड की एएनएम, जांच उपकरण के साथ लैव टेक्निशियन व एक एंबुलेंस सेवा की मांग लगातार कई महिनों से करने की बात बताते हुए कहा कि आज तक उसका कोई नहीं सुन रहे है.