


नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा बाजार के सुभाष चंद्र बोस चौक पर लगा रहता है गंदगी का अंबार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत मिशन सिर्फ कागज पर ही चलता है. जब स्वच्छता कर्मी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम लोगों से काम तो लेता है. लेकिन हम लोगों का मजदूरी नहीं मिलता है. वहीं संतोष कुमार बताते हैं कि ढोलबज्जा बाजार में कचरे का ढेर रहने के कारण गंदगी से लोगों का तबीयत बराबर खराब होता है. वहीं विकास रजक बताते हैं प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत मिशन ढोलबज्जा पंचायत में बिल्कुल फैलियर दिख रहा है. संजीव कुमार बताते हैं के सफाई कभी-कभी होती है. मुरारी शाह बताते हैं कि हम लोग अपना पैसा देकर कभी-कभी सफाई करवाते हैं. वहीं संतोष ठाकुर का कहना है कि सफाई के नाम पर लूट मचा हुआ है. इसमें कोई देखने वाला नहीं है ।

