


अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन नवगछिया के कोसी नदी पार ढोलबज्जा के भगवती मंदिर में काशी के विद्वान पंडितों के द्वारा काशी गंगा घाट की तर्ज पर महाआरती का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर बड़ी संख्या में तैयारी की जा रही है। मंदिर को सजाने-संवारने का काम स्थानीय युवा कलाकारों द्वारा धूमधाम से किया जा रहा है। साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा 2100 दियों से भी भगवती मंदिर को जगमग किया जाएगा। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन ढोलबज्जा के सभी मंदिरों में युवा संगठनों के द्वारा भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम किया जाएगा। ढोलबज्जा दियारा गांव में दो दिवसीय 22 जनवरी से 24 जनवरी तक श्री श्री 108 रामध्वनी का आयोजन किया जाएगा।

