नवगछिया : ढोलबज्जा दियारा के मरकोस में अज्ञात शव की पहचान हुई. शव की पहचान पूर्णिया जिला के अमारी कुकराहन निवासी जंत्री ऋषिदेव के पुत्र राजकुमार ऋषिदेव के रूप में हुई है. जंत्री ऋषिदेव ने बताया कि सात दिन पूर्व 11 बजे रात्रि में मधेपुरा जिला के चौसा थाना के फुलौत निवासी धीरज कुमार के साथ ढोलबज्जा दियारा निवासी रामावतार शर्मा के घर 15 मजदूर के साथ गया था.दूसरे दिन पिता के फोन पर बताया कि आपका पुत्र यहां से भाग गया है.
परिजन ने खोजबीन जारी कर दिया. शाम में ठेकेदार ने बताया शव ढोलबज्जा थाना में हैं आप पहचान कर लिजिए. पिता जंत्री ऋषिदेव ढोलबज्जा थाना पहुंच कर शव की पहचान किया. पिता ने बताया कि उसका पुत्र स्वस्थ था. किसी ने हत्या कर शव को फेक दिया है. ज्ञातव्य हो कि सोमवार को ढोलबज्जा दियारा के मरकोस में एक अज्ञात शव पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में करवा कर सुरक्षित रखा था. पुलिस ढोलबज्जा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं.