


नवगछिया : पुलिस ने ढोलबज्जा दियारा से हथियार व गोली के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित ढोलबज्जा दियारा निवासी कैलाश शर्मा है। पुलिस के वाहन जांच के दौरान जैसे ही कैलाश ने पुलिस को देखा, वह भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान कैलाश के कमर से एक देशी कट्टा और चार गोलियां बरामद की गईं। ढोलबज्जा थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी हथियार रखने के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है।

