नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अगर इंसान को मिटा दिया जाए तो ईश्वर का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा. इसीलिए इंसान को पूजो, इंसान को खुश रखने एवं उसकी मदद के लिए आगे आओ. जीवन में भाग्य कभी-कभी साथ देता है, लेकिन कर्म मनुष्य के साथ हमेशा रहता है. इसीलिए भाग्य के भरोसे नहीं बल्कि कर्म के बल पर जीवन को जीना सीखें. यही श्रीकृष्ण की सबसे बड़ी आराधना होगी. उन्होंने समाज की जातिवादी व्यवस्था पर कुठाराघात करते हुए कहा कि वर्तमान समय में लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए इंसान की बात तो दूर भगवान को भी जाति व धर्म में बांट रखा है. जबकि हम उनके कर्म के कारण उन्हें भगवान मानकर पूज रहे हैं. राम अपने सुख संपन्न से भरपूर बड़े साम्राज्य को त्याग कर जनकल्याण के लिए जंगल गए तो भगवान हो गए. कृष्ण ने सर्व संपन्न होते हुए भी जन कल्याण के लिए सारथी बनना स्वीकार किया. तब वह भगवान कहलाए. भोले शंकर ने भी सृष्टि को बचाने के लिए हलाहल को बीच अपने गले में उड़ेल लिया. इसीलिए ईश्वर की सच्ची पूजा करनी है सच्ची आराधना करनी है.
कार्यक्रम में ढोलबज्जा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, डॉ बिपिन यादव, पंसस प्रतिनिधि शेखर यादव, सरपंच सुशांत कुमार, दीपक यादव, वार्ड सदस्य मंचन यादव, जदयू प्रदेश सचिव प्रशांत कन्हैया, राजकुमार यादव, गोलू यादव, गौतम यादव, किशोर यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.