ढोलबज्जा: सोमवार को ढोलबज्जा पहुंचे नवगछिया सीओ विश्वास आनंद ने हाट की वसूली किया है. पहले पंचायत भवन व बस स्टैंड स्थित लग रहे हटिया को स्थानांतरित कर डोमासी से भगतसिंह चौक के बीच लगवाया. वहीं कुछ व्यवसाय अभी भी पंचायत भवन के पास ही दुकान लगाए हुए थे. जिसे अगले शुक्रवार को बाजार में लगाने का निर्देश सीओ ने दिया है.
नवगछिया सीओ विश्वास आनंद ने बताया कि- पहली बार हटिया के दिन ढोलबज्जा हाट में प्रत्येक व्यवसायों से 10-10 रुपए कर ₹1530 की वसूली किया गया है. मौके पर अंचल नाजिर घनश्याम व अंचल निरीक्षक अम्बिका प्रसाद भी मौजूद थे.