ढोलबज्जा: पंचायत के वार्ड नंबर-04 में, पूर्व से प्राप्त दर्जनों लोगों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक सूचि में आने की शिकायत वहां के राजेश कुमार ने शुक्रवार को नवगछिया बीडीओ से की है. विन्देश्वरी प्रसाद जायसवाल के बेटे राजेश कुमार ने आवेदन में कहा कि- प्रधानमंत्री आवास के लाभुक सूचि में पूर्व से इंदरा आवास प्राप्त लाभुकों व पक्का मकान वाले का भी नाम 2020-21 की सूची में दर्ज है. जिससे दुसरे पात्र लाभुकों को इस प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभ नहीं मिल पा रही है. उक्त बातों को लेकर, मुखिया संच्चिदानंद उर्फ सच्चो यादव ने कहा बताया कि- पंचायत के वार्ड नंबर चार में आवास सूचि में जिन लाभुकों का नाम दर्ज है, उसमें भारी अनियमितता देखने को मिल रही है. दर्जनों ऐसे लोगों के नाम सूचि में दर्ज है, जो पहले से आवास योजना के लाभार्थियों हैं. इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से भी की गई है.
क्या कहते हैं सरपंच:
ढोलबज्जा के सरपंच सुशांत कुमार ने बताया कि- राजेश जायसवाल का आरोप सही हैं. योग्य व्यक्ति तक आवास का लाभ पहुंचे, इसकी जांच पंचायत के हर वार्ड की होनी चाहिए। जहां अन्य वार्डों में भी भारी अनियमितता की जानकारी मिली है. पक्का मकान वालें और जिनकों पहले से लाभ मिल चुका हैं, उनको सूची से बाहर किया जाना चाहिए. ताकि दूसरे अन्य ग़रीब लाभुकों को आवास का लाभ मिल सकें. मुखिया जी व वरीय पदाधिकारी जांच करेंगे और योग्य लाभुक को लाभ देंगे. ताकि कोई भी ग़रीब जिन्हें आवास का लाभ अभी तक नहीं मिल सका हैं उन्हें अविलंब लाभ मिल जाय.
वहीं उक्त बातों को लेकर नवगछिया बीडीओ से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे बात नहीं हो पाया. वह किसी वरीय पदाधिकारियों की बैठक में शामिल थी.