एक लाख 37 हजार नगद समेत मोटरसाइकिल व चार चक्का वाहन भी कर लिया जप्त.
ढोलबज्जा: छेड़खानी के आरोप में सत्संग मंदिर धोबिनियां से भगाए गए नवगछिया हरनाचक के रहने वाले साधु मनकेश्वरानंद ने वहां के ग्रामीणों पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं. मनकेश्वरानंद ने प्रभात खबर को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि- ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने के बाद मेरे पास रखे नगद 60 हजार रुपए ले लिया है. उसके बाद मेरे खाते में करीब 2 लाख 25 पच्चीस हजार रुपए थे. जिसमें से स्थानीय सीएसपी संचालक को बुला कर 10 हजार की निकासी कर ली.
खाते पर शेष बचे रुपए की भी मांग कर रहे हैं. वहीं धोबिनियां निवासी बिलास यादव की जमीन 67 हजार में सुदभरना लेकर खेती कर रहे थे. वह भी पैसा शनिवार को बिलास यादव से भी ले लिया. वहीं मेरी एक चार चक्का इंडिका व एक ग्लैमर मोटरसाइकिल भी नहीं दिया. सारे सामान ग्रामीणों ने जबरदस्ती रख लिया है. उक्त बातों को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि- धार्मिक स्थल पर रहे करीब पंद्रह साल साधु ने पांच-छ: बार छेड़खानी कर दिया था.
जो कुछ लोगों ने समझा बुझाकर मामले को दबा दे रहे थे. लेकिन होलिका दहन के दिन जब अन्य ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में साधु को एक महिला के साथ पकड़ लिया तो सारे गलत कारनामों से पर्दा उठ गया. मंदिर में दान के रूप में जो भी पैसे मिले थे वही रखा गया है. सुदभरना जमीन लेने की जो बात है, वह मंदिर के पैसे से लिया गया था. उसके बाद साधु के द्वारा लगाए जा रहे आरोप गलत है.