


नवगछिया – नवगछिया के ढोलबज्जा स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डीएमसी सेंटर प्रारंभ हो गया है. अब यहां पर टीबी रोगियों का सम्यक इलाज संभव होगा. इस अवसर पर एसटीएलएस शंकर कुमार, एसटीएस मनीष माधव, प्रभारी डॉ बीरेंद्र कुमार, डॉ कुंदन रानी, लैब टेक्नीशियन तारा कुमारी, एएनएम अनिता कुमारी, राजा कुमार, मेघनाथ मेहतर सहित स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
