


नवगछिया – ढोलबज्जा के कंचनपुर घाट पर अर्घ्य देने के समय सदानंद यादव के 13 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के कोसी नदी में छठ पर्व के दौरान डूब जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण तैराक लड़के को नदी में खोजने का प्रयास रह रहे थे. समाचार लिखे जाने तक बालक की बरामदगी नहीं हो सकी थी. जनप्रतिनिधियों ने मामले की सूचना स्थानीय पदाधिकारियों को दी है.
