


नवगछिया – नवगछिया प्रखंड के कोसी पार ढोलबज्जा के नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में जिला पार्षद नंदनी सरकार की अध्यक्षता में मनाई गई. लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित एवं कैंडल जलाकर कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और इस अवसर पर बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर वक्ताओं ने अपने संबोधन के माध्यम से प्रकाश डाला. मौके पर जिला पार्षद नंदनी सरकार, ढोलबज्जा पंचायत के सरपंच सुशांत कुमार, भाजपा प्रखंड महामंत्री शुभाशीष कुमार, जिप प्रतिनिधि दिलीप जायसवाल, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया, निशांत सरकार, सुभाष कुमार, राहुल कुमार, दिनेश शर्मा, पीयुष कुमार, शशि पोद्दार, भिखारी राम, सदानंद भगत, नीरज सरकार, प्रवीण कुमार, बीरेंद्र शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.
