ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोला टोला कदवा (नवघरिया) में, जमीन खाली कराने को लेकर लगातार तीन दिनों से जमीन मालिक व वहां घर बना कर रह रहे करीब 40 परिवारों के बीच वाद-विवाद नहीं सुलझ पा रहे हैं. हर रोज वहां के जमीन मालिकों व उस जमीन पर घर बना कर रहे लोगों के बीच घर हटाने को लेकर एक-दूसरे से खींचातानी चल रही है.
प्रत्येक दिन गैर जमीन पर बसे लोगों में से कोई पीड़ित परिवार कदवा थाने पहुंच कर घर तोड़-फोड़ कर भगाने का आरोप लगा रहे हैं तो, कोई स्वेच्छा पूर्वक जमीन मालिक का जमीन खाली कर दिए जाने की लिखित आवेदन दे रहे हैं. वहीं बसे कुछ अन्य लोगों द्वारा स्वेच्छा पूर्वक जमीन खाली करने वाले को लेकर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं.
ज्ञात हो कि- इसी बातों को लेकर गत शनिवार के दिन गोला टोला कदवा नवघरिया से आए दर्जनों महिलाओं व पुरुषों ने जमीन मालिक के खिलाफ थाने में आवेदन देते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया था. उक्त जमीन पर बसे लोगों का कहना है कि- हमलोग प्रत्येक परिवार 2002 में 3-3 हजार रुपए जमीन मालिक नवगछिया के श्रीपुर निवासी बुटी भगत के बेटे उमेश भगत व फौदारी भगत को देकर बसे हैं.
उसी जमीन को 2003 में गांव के महेंद्र सिंह व शिव राम व रूदो राम ने साढ़े सत्रह डिसमिल कर केवाला करा लिया है. जहां से अभी महेंद्र सिंह के बेटे व शिव राम व रूदो राम के बेटे हम सभी बसे बसाए लोगों को भगा रहे हैं. उक्त मामले में तीन साल पहले समझौता करा रहे खैरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि की जानें भी जा चूकी है. जिसको लेकर कोई भी जनप्रतिनिधियों व नेता अभी सामने आने से डर रहे हैं.
सब अपना पल्ला झाड़ कर फरार है. जहां कभी भी बड़ी अनहोनी होने की अशंका बनी हुई है. इन्हीं उक्त मामले की गुत्थी सुलझाने को लेकर, गोला टोला नवघरिया पहुंचे कदवा थानाध्यक्ष शिव प्रसाद रमानी ने ग्रामीणों से मुलाकात कर शान्ति विधि व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए, सभी जमीन मालिकों व उक्त जमीन पर घर बना कर रह रहे लोगों से आपस में बैठकर समझौता करने की अपील की है.