ढोलबज्जा: ढोलबज्जा में, मंगलवार को नवगछिया सीओ विश्वास आनंद ने महादलित परिवार के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंचे. जहां करीब डेढ़ साल से ढोलबज्जा बाजार निवासी नीकन मोची के पर्चा वाली एक एकड़ आठ डिसमिल जमीन को धोबिनियां वासा निवासी जनार्दन यादव ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था.
उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ढोलबज्जा पुलिस के साथ पहुंचे नवगछिया सीओ ने जनार्दन यादव के बांस-बल्ली, फूस-टाट व टीन की चादर उठा कर थाने ले आए. थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया कि- उक्त जमीन की पर्चा नीकन मोची के नाम से 1975 में मिला है. तभी से नीकन के परिवार उस जमीन पर रह रहे थे.
डेढ़ साल पहले जनार्दन यादव द्वारा जबरदस्ती बेदखल कर, उस पर चोरी-छिपे पक्की घर बनाए जा रहे थे. जमीन खाली करने के लिए कई इश्तेहार भी चिपकाए गए. बावजूद अतिक्रमणकारियों द्वारा जमीन खाली नहीं किया जा रहा था. उल्टे जमीन पर चारों तरफ से टीन चादरा से घेर बना उसके अंदर छिप कर पक्की घर बनाने लगा.
साधन के अभाव में फूस-टाट ही उठा कर लाया गया है. वहीं अतिक्रमणकारियों को 15 दिन के अंदर जमीन खाली करने कहा गया है. जमीन खाली नहीं करने पर प्रशासनिक व्यवस्था द्वारा सारे समान उठा कर खाली करा लिए जाएंगे।