


ढोलबज्जा: शनिवार की देर रात ढोलबज्जा बाजार में, अज्ञात चोरों द्वारा एक किराना दुकान की दिवार तोड़ 1.10 लाख रुपए व सामानों की चोरी कर लिए जाने की बात सामने आई है. दुकानदार जयप्रकाश जायसवाल ने बताया कि- हमलोग दुकान के दो-तल्ले मकान की कमरे में सोए हुए थे.

नीचे देर रात करीब 12:00 बजे बगल के राम मंडल की खाली जमीन होकर आए चोरों ने मेरे गोदाम की वेंडिलेटर वाली दिवार की ईंट तोड़ कर अंदर घुसे थे. जहां गोदाम में रखे हिन्दुस्तान साबुन वाली दर्जनों पेटी व सुबह महाजन को देने के लिए दुकान के गल्ले में रखे ₹85,000 नोट और 20-25 हजार रुपए के सिक्के की चोरी कर ली है.

सूचना मिलते हीं ढोलबज्जा थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने घटना स्थल का जायजा लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि- शिकायत मिलने के बाद मामले की छानबीन की जा रही है. जिस जगह चोरों ने दिवार की ईंट को टुकड़े में तोड़ कर अंदर घुसे हैं, उस जगह अंदर-बाहर कहीं मलबे की एक भी टुकड़े नहीं मिले, ना हीं चोरी की कोई प्रमाण मिल रहा है. जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
