बिना पर्चा धारी महादलित परिवारों को जमीन खाली करने का दिया निर्देश.
ढोलबज्जा: बाजार निवासी विंदेश्वरी प्रसाद जायसवाल के बेटे राजेश कुमार की 80 डिसमिल जमीन पर वहां के दर्जनों महादलित परिवारों द्वारा कब्जा किए जाने के बाद उत्पन्न हुए विवाद को सुलझाने के लिए रविवार को नवगछिया एसडीएम यत्येंद्र कुमार पाल ने एसडीपीओ दिलीप कुमार व सीओ विश्वास आनंद के साथ ढोलबज्जा थाना पहुंचे थे. जहां एसडीएम ने दोनों पक्षों को थाने में बुला कर, जमीन संबंधी दस्तावेजों की जानकारी लेते हुए बिना पर्चा धारी महादलित परिवारों को समझा-बुझाकर जमीन खाली करने को कहा है. एसडीएम ने कब्जाधारियों को बताया है कि- वह जमीन राजेश कुमार की खतियानी और रैयती है. जिन पांच लोगों का पर्चा बना हुआ है, उसका भी मामला संज्ञान में है. जिसकी जांच पड़ताल चल रही है. इसके अलावे जो भी अवैध रूप से जमीन कब्जा किए हुए हैं, वह लोग जमीन खाली कर दें. सभी बातों को स्वीकार करते हुए कब्जाधारी महादलित परिवारों ने एसडीएम को बताया है कि- उक्त जमीन के बारे में पता चला था कि यह भू-दान की जमीन है. जिसकी पर्चा ढोलबज्जा समेत अन्य पंचायतों के लोगों के नाम बन गया है. हम लोग भूमिहीन हैं. यदि यहां कोई बाहरी लोग आकर बसते हैं तो, हम लोग कहां जायेंगे. यही सोच कर सभी महादलित परिवारों ने जमीन पर कब्जा कर लिया था. जमीन मालिक की जमीन छोड़ देंगे. सरकार हम भूमिहीन परिवारों को जल्द बसाए. साथ हीं कब्जाधारियों ने कहा परिवार बड़ा हो जाने के बाद शौचालय की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. एक हीं छोटी-सी घर में रहना खाना व चपाकल है. वहीं एसडीएम ने कहा शौचालय का अभाव है तो, उसके लिए एक मांग पत्र दिजिए. जगह खोज सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जायेगा. वहीं जमीन मिलने पर भूमिहीन परिवारों की जांच कर उसे बसाने का प्रयास किया जायेगा.
ज्ञात हो कि गत 26 नवंबर को राजेश कुमार की जमीन पर दर्जनों महादलित परिवारों ने घर बनाने के लिए कब्जा कर लिए हैं. जिसको लेकर जमीन मालिकों ने 41 लोगों के खिलाफ ढोलबज्जा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें पांच लोगों को पहले से बासगीत पर्चा मिला है. इसका भी विवाद वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में चल रही है. जमीन पर कब्जे के बाद सात महादलित परिवारों उपेंद्र राम, सिंटू राम, रिंकी देवी, उचित राम, शंकर राम, मंटू राम व एक अन्य ने जमीन खाली भी कर दिए हैं. जिसमें से थाने में हीं सिंटू राम की पत्नी और रिंकी देवी ने एसडीएम से शिकायत करते हुए बताया कि- भिखारी राम, दिपक कुमार व पवन राम ने जमीन पर बसाने के नाम पर ₹2100 रुपए भी लिए हैं. जिस पर भड़के एसडीएम ने तीनों को फटकार लगाते हुए कार्यवाही का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया है. उसके बाद एसडीएम यत्येंद्र कुमार पाल ने ढोलबज्जा पुलिस के साथ सीओ को स्थल पर भेज विवादित जमीन की जांच व विडियो ग्राफी भी कराई है. मौके पर मुखिया सच्चिदानंद यादव, सरपंच सुशांत कुमार व माले नेता रामदेव सिंह के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.