


ढोलबज्जा: नवगछिया पीएचसी अंतर्गत कोसी पार नेहरू उवि ढोलबज्जा में 15-18 वर्ष के 100 व आदर्श उवि कदवा में 70 छात्र-छात्राओं ने कोवैक्सीन का पहला टीका लगवाया. ढोलबज्जा एपीएचसी प्रभारी डॉ बीरेंद्र कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन रानी, डॉ देवव्रत कुमार ने बारी-बारी से वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर अपनी निगरानी में बच्चों को टीका लगवा रहे थे.
