


ढोलबज्जा में 115 वी जयंती पर शहीद ए आजम भगत सिंह को याद किया गया. इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पण और मोमबत्ती जलाकर उन्हें याद किया गया. वक्ताओं ने शहीद-ए-आजम के व्यक्तित्व और उनके द्वारा कही गई बातों को अपने संबोधन के माध्यम से दोहराया और कहा कि भगत सिंह के विचार से भारत का नवनिर्माण संभव है. अवसर पर ढोलबज्जा के थानाध्यक्ष प्रभात कुमार मुखिया सच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो यादव, सरपंच सुशांत कुमार, समाज सेवी विनीतानंद, रामानंद सागर समेत अन्य भी मौजूद थे.
