हर बार पुलिस खाली हाथ हीं लौटे.
ढोलबज्जा: मद्य निषेध व उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को भी ढोलबज्जा बाजार निवासी भोला जायसवाल के घर छापेमारी की. भोला के यहां शराब के धंधे किए जाने की गुप्त सूचना मिलने पर तीसरे दिन भी छापेमारी करने गई पुलिस को खाली हाथ हीं लौटने पडे़ हैं. छापेमारी के.
दौरान पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगने से वहां के गुस्साए लोगों ने छापेमारी का जमकर कर विरोध भी किया है. मौके पर पहुंचे समाजसेवी अशोक जायसवाल, राजकिशोर भगत, दिवाकर जायसवाल, जिप नंदनी सरकार, सरपंच मुरारी भारती व पंचायत समिति प्रतिनिधि शेखर यादव के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने उत्पाद विभाग की टीम को दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन देते हुए कहा है.
कि- बाजार के सभी बनिया परिवार व्यवसाय से जुड़े है. लोग मद्य निषेध विभाग में झूठी शिकायत कर, हमलोगों को पुलिस के द्वारा तंग किया जाता है. ढोलबज्जा में विभाग ने रामानंद साह के घर 20 बार से ज्यादा छापेमारी की है. कल भी नवगछिया एसपी ने किया है. हर बार पुलिस बेरंग हीं लौटी है.
इस तरह बार करना किसी के घर पुलिस का आना और खाली हाथ लौटना लोगों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने के बराबर है. इसके बाद पुलिस ने झूठे शिकायत पर छापेमारी किया तो हमलोग उग्र रूप से अंदोलन को बाध्य होंगे. वहीं कुछ लोग दबे जुवान से यह भी कह रहे थे.जिस व्यक्ति ने रामानंद साहब के यहाँ शराब के कारोबार किए जाने की झूठी शिकायत कर तंग कर रहे हैं वहीं भोला जायसवाल को भी तंग करने लगा है.