नवगछिया – नवगछिया प्रखंड के कोसी पार ढोलबज्जा में विद्युत पावर सब स्टेशन निर्माण की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू हो सकती है. मालूम हो कि ढोलबज्जा में विद्युत पावर सब स्टेशन निर्माण को लेकर जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया ने बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसको लेकर नवगछिया अनुमंडल लोक शिकायत निवारण में सुनवाई भी हुई थी. जिसके बाद आरडीएसएस को जांच पड़ताल कर जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
बिजली वितरण सुधार योजना के तहत भागलपुर जिले के नाथनगर, ढोलबज्जा और कहलगांव में नए विद्युत पावर सब स्टेशन की प्रक्रिया को लेकर सर्वे शुरू कर दिया गया है. आरडीएसएस की प्रबंधन एजेंसी के इंजीनियर मनमोहन कुमार ने बताया कि भागलपुर जिले के नाथनगर, नवगछिया के ढोलबज्जा, कहलगांव और बांका में नए सब स्टेशन का निर्माण होना है. जिसका सर्वे एक माह में पूरा हो जाएगा.
इंजीनियर मनमोहन कुमार ने बताया कि भागलपुर में 26 और बांका में 24 फीडर हैं. पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना यानी आरडीएसएस से तहत फीडरों की संख्या बढ़ाई जा रही है.
वहीं बिजली कंपनी के अधीक्षण अभियंता कुमार गौरव पांडेय ने बताया कि भागलपुर जिले में 4 लाख 70 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आरडीएसएस के तहत भागलपुर और बांका में काम किए जाने की योजना है. सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है.