ढोलबज्जा पंचायत के मधेपुरा बॉर्डर से पूर्णिया बॉर्डर तक 13 सौ मीटर कालीकरण रोड के रिपेयरिंग कार्य में अनियमितता का मामला सामने आया है। यहां ठेकेदार संजीव कुमार द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, लेकिन रोड रोलर की जगह मजदूरों से ईंट से ठोककर सड़क दबाई जा रही है। यह प्रक्रिया कई गांववासियों के लिए हैरानी का कारण बन गई।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की मरम्मत के दौरान ना तो गड्ढे ठीक से भरे गए हैं और न ही अन्य मानक के हिसाब से काम किया जा रहा है। जब स्थानीय लोगों ने इस पर सवाल उठाए, तो जेई (जिला अभियंता) ने बताया कि इस सड़क का टेंडर केवल तीन महीने के लिए हुआ है, इसलिए इस पर रोड रोलर का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने जब ढोलबज्जा पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद यादव से शिकायत की, तो उन्होंने कार्य में सुधार के लिए मुंशी को निर्देश दिए। मुंशी शंभु यादव ने मजदूरों को बुलवाकर गड्ढों में मिट्टी डालवाने का आदेश दिया, जिससे काम की गुणवत्ता में कुछ सुधार हुआ।
ग्रामीण विनोद यादव, राजेश यादव, नक्षत्र यादव, विकास यादव, पृथ्वीराज यादव, मंटू यादव और अन्य ने इस मुद्दे पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर काम सही से नहीं कराया गया तो वे शिकायत करेंगे और आंदोलन करेंगे। वहीं, मुखिया ने आश्वासन दिया कि काम सही तरीके से कराया जाएगा।
यह मामला इस बात की ओर इशारा करता है कि सरकारी परियोजनाओं में काम की गुणवत्ता और निगरानी पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।