


पुलिस ने बीच बचाव कर मामला किया शांत
नवगछिया। ढोलबज्ज़ा थाना क्षेत्र के पंचायत भवन ढोलबज्ज़ा के समीप वुधवार को सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। वही मौके पर विसर्जन में साथ चल रहे ढोलबज्ज़ा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनो पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया। मिली जानकारी के अनुसार मिल्की गांव का सरस्वती प्रतिमा को लुरीदास टोला स्थित पोखर में विसर्जित करने के लिए जाने के दौरान दो पक्ष के युवक किसी बात को लेकर आपस में भीड़ गए।

सरस्वती प्रतिमा के सामने ही दोनो पक्षों में लप्पड़ थप्पड़ व लात घूंसे चलने लगे। इसी बीच किसी ने यह अपवाह फैला दी कि कुछ युवकों द्वारा ढोलबज्ज़ा के एक पुलिसकर्मी के साथ भी लप्पड़ थप्पड़ व लात घूसों से मारपीट किया गया है। इस बारे में ढोलबज्ज़ा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा, मूर्ति विसर्जन के क्रम में दो पक्ष आपस मे भीड़ गए थे जिसे मौके पर ही समझा बुझाकर मामला शांत किया गया। भीड़ अधिक थी दोनो पक्ष कौन थे यह भी पहचान नही पाए। थानाध्यक्ष ने कहा, पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की बात गलत अपवाह है। विसर्जन में हम स्वयं साथ मे थे। किसी प्रकार का झगड़ा मारपीट नही हुआ है।

