


नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत के सरपंच सुशान्त कुमार मंडल ने बिहार के गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव से पटना स्थित कार्यालय में मुलाकात कर नवगछिया पुलिस जिला में बढ़ते हुए अपराध पर चर्चा कर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की। साथ ही ढोलबज्जा थाना में बिहार मिलिट्री पुलिस को तैनात करने की मांग की है। इसपर गृह सचिव विकास वैभव ने कहा कि जल्द ही ढोलबज्जा थाना क्षेत्र में बीएमपी जवानों की तैनाती करवाई जाएगी।
