


नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत के पूर्व सरपंच भगवानपुर निवासी गजेंद्र मंडल उम्र 95 वर्ष का निधन उनके निवास स्थान पर हो गया.
आज़ादी के बाद सन 1978 में पहली बार सरपंच बने थे फिर लगातार लगभग 15 वर्षो तक ग्राम कचहरी का ज़िम्मा इनके कंधो पर रहा. भगवानपुर निवासी गजेंद्र मंडल बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. इनके निधन पर ढोलबज्जा के सरपंच सुशांत कुमार ने शोक व्यक्त किया हैं.
