


नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा पंचायत के सभी स्वच्छता कर्मी भुगतान नहीं मिलने से हड़ताल पर चले गये हैं, जिससे पंचायत में कचरा का अंबार लग गया है. बदबू फैलने से पंचायत वासियों ने निर्णय लिया कि किसी तरह से प्राइवेट से साफ सफाई करवायी जाये. सभी कर्मियों के हड़ताल पर जाने से सभी दुकानदार दो रुपये देकर सफाई करवाते हैं. सरकार लोहिया स्वच्छता मिशन योजना पर कर्मियों को मिलने वाले मानदेय पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

