


ढोलबज्जा: ढोलबज्जा पंचायत के वार्ड नंबर- 11 में जल जीवन हरियाली मिशन के तहत कुआ का जीर्णोद्धार व वार्ड 10 के धोबिनिया बासा में अम्बेडकर चौपाल का शिलान्यास मुखिया सच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो यादव सरपंच सुशान्त कुमार व सभी वार्ड सदस्यों के उपस्थिति में किया गया. मुखिया ने कहा कि- पंचायत के विकास के प्रति कटिबद्ध हैं, जनता ने जिस उम्मीद से उन्हें चुना हैं उस पर शत् प्रतिशत खड़े रहेंगे. मौके पर कनीय अभियंता प्रीतम कुमार, इंद्रा आवास सहायक दिवाकर कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
