


नवगछिया : लोकसभा चुनाव को लेकर ढोलबज्जा थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव की अगुवाई में ढोलबज्जा पंचायत में फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च ढोलबज्जा थाना से निकलकर ढोलबज्जा बस्ती, लुरी दास टोला होते हुए धोबिनिया बासा, मार्कोस, ढोलबज्जा बाजार, भगवानपुर, ढोलबज्जा दियारा होते हुए थाना परिसर में संपन्न हुआ. मार्च में बीएसएफ के करीब एक दर्जन जवान भी शामिल थे. ग्रामीणों को प्रेरित किया गया कि भयमुक्त व बगैर किसी के दबाव में आए मतदान करें. क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया गया.

