


नवगछिया – ढोलबज्जा पुलिस ने ढोलबज्जा बस्ती से कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि गिरफ्तार आरोपी हत्या का प्रयास, अश्लील हरकत करने और अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम मामले में आरोपी था. मालूम हो कि 19 अगस्त को उक्त मामला प्रकाश में आया था और मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था.
