


नवगछिया | ढोलबज्जा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के धोबिनियां बासा गांव निवासी धनिकलाल यादव के पुत्र निवास कुमार है। थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि- गुप्त सूचना मिलने पर धोबिनियां बासा में छापेमारी किया गया तो निवास के द्वारा बासा में छिपाकर रखे चोरी की एक काले रंग की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाईकिल बरामद हुई है युवक को मौके पर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
