नवगछिया ढोलबज्जा पंचायत के सरपंच सुशांत कुमार के विशेष पहल पर पंचायत के महिलाओं और युवाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में स्वरोजगार से जोड़कर प्रशिक्षण दिलाकर लगातार सफल उद्यमी बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में ढोलबज्जा की कुल 35 महिलाओं की समूह को सरपंच सुशांत कुमार मंडल की पहल पर भागलपुर जिले के नाथनगर के यूको आरसेटी कार्यालय में महिला पोशाक और आभूषण निर्माण करने के लिए 10 दिनों की प्रशिक्षण दी गई।
महिलाओं को प्रशिक्षित करने के बाद नाथनगर के यूको आरसेटी कार्यालय में सभी को प्रमाण पत्र देकर सफल महिला उद्यमी की उपाधि प्रदान की गई।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक आनंद सिन्हा, पूर्व निदेशक आचार्य जी, कार्यक्रम समन्वयक गुरुगोविंद शुक्ल, राजीव पांडेय, सरपंच सुशांत कुमार मौजूद थे। सरपंच ने बताया कि ढोलबज्जा दियारा और पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। यहां की महिलाओं में प्रतिभा होने के बावजूद दबी हुई थी लेकिन महिलाएं आज प्रशिक्षण प्राप्त कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। इन सभी महिलाओं को यूको बैंक के तरफ ऋण भी दिया जाएगा ताकि ये पोशाक और आभूषण बनाने की सामग्रियों को खरीदकर बाजार तक पहुंचा कर अच्छी मुनाफा कमा सके। मामूल हो कि इससे पहले भी 35 महिलाओं और युवाओं को बकरी पालन के लिए प्रशिक्षित करवाई गई है और आगे भी अन्य प्रकार की प्रशिक्षण दिलवाने के लिए महिलाओं और युवाओं को भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।