ढोलबज्जा पंचायत के थाना चौक से महादलित टोला तक बरसात और गंदे नाले का पानी का जमा रहने से लोगों को काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। इसके विरोध में स्थानीय ग्रामीणों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने दुर्गंधयुक्त गंदे पानी में खड़ा होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीण कुमार रामानंद सागर, वरूण कुमार, दुखभंजन कुमार, पृथ्वीराज सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि हमलोग इस गंभीर समस्या से लगातार जूझ रहे हैं लेकिन हमलोगों की कोई नहीं सुन रहा है। जबकि इस सड़क के दोनों किनारे मध्य विद्यालय, यूको बैंक, दो आंगनबाड़ी केंद्र सहित दो निजी विद्यालय भी हैं।
प्रशांत कुमार कन्हैया ने कहा कि यह बहुत ही जटिल समस्या है। इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
वहीं गंदे पानी में विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर मुखिया सचिदानंद यादव ने नवगछिया के बीडीओ गोपाल कृष्णन और सीओ विश्वास आनंद को सूचना दिया।
बीडीओ गोपाल कृष्णन ने कहा कि कल इसकी संबंधित विभाग से सड़क की मापी करवाकर उचित समाधान का प्रयास किया जाएगा।