


ढोलबज्जा: गुरुवार को मवि खैरपुर कदवा स्थित पिंपल पेड़ से फ्लाइंग के दौरान एक गुरूड़ गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. गरूड़ का बायां पैर जख्मी है. सूचना मिलते ही गरूड़ सेवियर राजीव कुमार ने घायल गरूड़ को उठाकर अपने घर लाया और प्राथमिक उपचार कर खाने को मछली उपलब्ध कराया. राजीव ने बताया कि- सुबह गरूड़ का बेहतर इलाज के लिए सुंदर वन भागलपुर भेजा जायेगा.

