प्रतिनिधि ढोलबज्जा: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख अब पुरे राज्य में शाम चार बजे तक सभी दुकानें बंद व छः बजे से सुबह छः बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाने को लेकर मुख्यमंत्री की हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद ढोलबज्जा व कदवा पुलिस का तेवर शख्त हो गई है.
गुरुवार को ढोलबज्जा थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने ढोलबज्जा बाजार में माइकिंग कर सभी दुकानें चार बचते हीं बंद करने का निर्देश देते हुए, छः बजे शाम से सुबह छः बजे तक नाईट कर्फ्यू लगे रहने की बात कही है. वहीं दिन में दुकानों पर मॉस्क लगा कर कम भीड़ व सोशल डिस्टेंस बना कर रहने को कहा गया है.
उधर कदवा पुलिस के साथ थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने भी खैरपुर व मिलन चौक पर सभी दुकानें बंद करा रहे थे. थानाध्यक्ष ने बताया है कि- निर्देशों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर शख्त कार्यवाही की जायेगी.