ढोलबज्जा: कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के दुसरे दिन एपीएचसी ढोलबज्जा में शनिवार को 45-59 व 60 वर्ष से ऊपर उम्र के 110 लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए. वहीं शनिवार को 160 लोगों ने अस्पताल पहुंच कर टीका लगवाए थे. टीकाकरण के दौरान समाजसेवी विनीत आनंद ने सभी के बीच सम्मानपूर्वक खाने को फल भी बांटे.
वहीं जिले भर में अपने चिकित्सक कार्य प्रति अव्वल रहे पीएचसी प्रभारी नवगछिया के डॉ बरुण कुमार की सराहना करते हुए मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल, विनीत आनंद, महेंद्र गुप्ता, प्रशांत कुमार कन्हैया पूर्व युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल के साथ इलाके के अन्य गणमान्य लोगों ने धन्यवाद ज्ञापन दिया है. पीएचसी प्रभारी डॉ बरुण कुमार ने बताया कि- कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के अस्पतालों में सारा व्यवस्था सुदृढ़ कर टीकाकरण लगाया जा रहा है. कुछ लोग जागरूक के अभाव में टीका लेने नहीं पहुंच पा रहे हैं.
बचे हुए 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए एक बार फिर सोमवार को शिविर लगाया जायेगा. वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 14 गर्भवती महिलाओं की भी स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सकों द्वारा दवाइयां व उचित परामर्श दिया गया. जहां एमबीबीएस डॉ बिपीन कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉ विरेन्द्र कुमार व लैब टेक्नीशियन सरवर जामां के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मियों उपस्थित थे.