


नवगछिया के ढोजबज्जा पंचायत के भगवानपुर गांव में होली के एक दिन पूर्व युवाओं ने जम कर धुरखेल पर्व का आनंद लिया है. इस दौरान युवाओं ने एक दूसरे को कीचड़ और मिट्टी लगा कर उक्त पर्व का आनंद लिया. जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया ने बताया कि वर्तमान में अन्य जगहों पर अब होली से एक दिन पहले मनाया जाने का पर्व धुरखेल नहीं मनाया जाता है. जबकि ढोजबज्जा में आज भी यह परंपरा कायम है. प्रशांत, अमर, लड्डू, विक्रम, रौशन, गौरव, हिमांशु, गुलशन, संजीत, सुनील आदि ने कहा कि आठ मार्च को होली है और होली के लिए भी वे लोग पूरी तरह से तैयार हैं.
