5
(1)

जिला प्रशासन की थी चाक चौबंद व्यवस्था

छिटफुट घटनाओं को छोड़ क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया होली का त्यौहार

भागलपुर। जिले भर में शुक्रवार को होली का त्यौहार धूमधाम व हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। होली को लेकर शहरी व ग्रामीण इलाकों में उत्साह का माहौल कायम रहा। होलिका दहन के बाद गुरुवार से ही रंग व अबीर का जो सिलसिला प्रारंभ हुआ वह शुक्रवार देर शाम तक जारी रहा। सुबह से ही लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर बधाई दी। वहीं मिठाईयां देकर इस रंगोत्सव का आनंद लिया। होली पर घरों में पारंपरिक व्यंजनों का लुप्त उठाया गया। वहीं होली के दिन ही इस्लामी महीने के रमजान के दूसरे शुक्रवार की नमाज भी पढ़ी गई। इसको देखते हुए जिले भर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम देखने को मिला। इस दौरान क्षेत्र में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी। जिला प्रशासन ने होली को लेकर व्यापक व्यवस्थाएं की थी। सैकड़ों पुलिस एवं सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी रखी। इसके साथ ही यातायात और शहर के पुलिसकर्मियों ने संयुक्त पिकेट स्थापित किए और शराब पीकर गाड़ी चलाने और यातायात उल्लंघन की जांच के लिए प्रमुख चौक चौड़ाहों पर विशेष टीमें तैनात की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि होली पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी। सभी थानों की पुलिस इस त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए तत्पर दिखी। क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया।

डीएम और एसएसपी ने एकदूसरे के साथ खेली होली

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी तथा सीनियर पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने भी एक दूसरे के साथ जमकर होली खेली। पुलिस को ये साफ तौर पर निर्देश दिए गए थे कि होली में नशेड़ियों, लफंगों और असामाजिक तत्वों पर नजर रखें। शहर में डीजे व अश्लील गाना बजाने पर पूरी तरह से रोक रही। होली को लेकर ग्रामीण इलाकों में खासा उत्साह देखा गया। होली गायन अधिकांश गांवों में हुआ। हर ओर खुशनुमा माहौल कायम था। होली को लेकर बच्चों व युवाओं में तो उत्साह था ही वृद्ध लोग भी खासे उत्साहित थे। वृद्ध भी रंगों में गोता लगाते हुए दिखे। वही गली-मोहल्ले में बच्चों ने पानी मे रंग घोलकर आने जाने वाले लोगों पर रंग डालते रहे। दोपहर बाद तक रंगों से होली खेली गई। सड़क और घर के आंगन रंगों से लाल-पीले हो गए।

चौक-चौड़ाहों पर युवा टोलियों का लगा रहा जमावड़ा

भागलपुर तथा नवगछिया के सभी चौक-चौड़ाहों पर युवा टोलियों का जमावड़ा लगा रहा। संध्या 5 बजे से गुलाल की होली शुरू हुई। लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर गुलाल लगाए। बच्चे और युवाओं ने बड़ों के पैरों पर गुलाल डालकर आशीर्वाद लिए। वही बड़े बुजुर्गों ने छोटों को उपहार भी दिया। गुलाल की होली देर शाम तक चलती रही। छिटफुट मामूली घटनाओं को छोड़ जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों में होली शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से होली संपन्न हुई।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: