बेटी है तो कल है । बेटी है सम्मान है । नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाई निवासी विपिन बिहारी लाल की नतिनी व मृदुला कुमारी की पुत्री ध्रुवी ने सीबीएसई दसवीं में शानदार परिणाम लाकर अपने गांव गोपालपुर प्रखंड के पंचगछिया सहित ननिहाल गोसाई गांव का मान सम्मान बढ़ाया है । ध्रुवी का बचपन ननिहाल में बीता है जिस कारण उसे हर गली की जानकारी है और ननिहाल के लोग भी ध्रुवी को बहुत प्यार करते हैं दूरभाष पर ध्रुवी ने बताया कि वह भागलपुर डीपीएस की छात्रा हैं और इस वर्ष 2023 की सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में उसे 94% अंक आया है । जिसमें कंप्यूटर में 97 साइंस में 95 सोशल साइंस में 94 मैथ में 94 इंग्लिश में 90 एवं हिंदी में 87 अंक है वही अपने परिणाम से वह भी काफी खुश है उनकी माता मृदुला कुमारी ने अपनी बच्ची के शानदार परिणाम पर मुंह मीठा कराया । वहीं परिणाम के बाद गोसाई गांव में खुशी की लहर है ध्रुवी के नाना विपिन बिहारी लाल, मामा सोमनाथ राहुल एवं विनीत वर्मा सहित परिवार के सभी लोगों ने ध्रुवी के शानदार परिणाम पर शुभकामनाएं दी है । बताते चलें की ध्रुवी का पैतृक घर गोपालपुर प्रखंड के पंचगछिया गांव हैं । ध्रुवी पंचगछिया के स्वर्ग० देवानंद प्रसाद की पौत्री व कृष्ण मोहन वर्मा की पुत्री हैं । परिणाम के बाद गांव में भी हर्ष का माहौल है ।