धूमधाम से किया गया रानी सती दादी का मंगल पाठ
नवगछिया दादी मंडली नवगछिया में भादो नवमी पर मारवाड़ी विवाह भवन में रानी सती दादी का मंगल पाठ बड़ी धूमधाम से किया गया जिसमें 175 महिलाओं ने मंगल पाठ में हिस्सा लिया । मंगल पाठ तरुण मारोदिया (दरभंगा) द्वारा कराया गया । वही दादी मंडली के द्वारा नृत्य एवं भजनों से दादी को रिझाया जा रहा था । हाथों में निशान हो सामने झुन्झनू धाम हो, लाल चुनरिया चम चम चमके, दिन रात सती मात थारा मंगल गाऊ, धन्य घड़ी धन्य भाग्य हमारा दादी जी मारा घरा पधारा करो स्वागत दादी को हाथो मे निशान हो मुख मे दादी नाम हो आदि भजनों से दादी को रिझाया गया । कार्यक्रम में दादी का भव्य दरबार सजाया गया था जो मुख्य आकर्षण का केंद्र था । महिलाओ द्वारा दादी को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया एवं चुनरी औढाई गई मंगल पाठ पूरा होने पर सभी महिलाओं के बीच प्रसाद वितरण कर दादी की आरती की गई । इस क्रार्यक्रम को सफल बनाने मे दादी मंडली की नीलम केडिया, सरिता यादुका, श्वेता भुबना , रिम्पा केडिया, सुनीता यादुका पूजा रूंगटा ,चित्रा टिबड़ेवाल , बबीता केडिया , मोना हिसारिया ,पूजा चौधरी ,सीमा चौधरी , निशा चौधरी , ज्योति केजरीवाल , मीरा चिरानिया , सीमा चिरानिया , रानी सराफ ,रश्मी सराफ, कंचन भुडोलिया , सोनी चिरानियाँ उपस्थित थी ।